Monday, February 24, 2025

दो पक्षों की लड़ाई में अधर में लटका रामपुरी का विकास, दूसरे पक्ष ने भी जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

मुज़फ्फरनगर। मौहल्ला रामपुरी में आर०के० मेडिकल स्टोर से महेन्द्र सिंह आटा चक्की तक लगभग 400 मीटर के एक सड़क के टुकड़े के निर्माण के लिए डूडा विभाग से प्रस्ताव पास हुआ। जिस पर निर्माण कार्य लगभग 7 दिन पूर्व उल्टी तरफ से यानि दक्षिण से उत्तर की ओर प्रारम्भ हो गया था। जबकि पीछे से बनती आ रही सभी सडके उत्तर से दक्षिण की ओर है व पानी का बहाव भी पीछे से ही आ रहा है।

सडक के अनुसार उत्तर से दक्षिण की ओर ही है। गलत तरीके से हो रहे निर्माण का पता लगने पर सभी मौहल्ले वासियों ने जबरदस्त विरोध किया व कार्य को रूकवा दिया क्योंकि अगर सड़क का निर्माण दक्षिण से उत्तर की ओर होता है तो मौहल्ला रामपुरी जो पहले से ही जल भराव की समस्या से जुझ रहा है बरसात में जल भराव की भयानक स्थिति में आ जायेगा व मौहल्लेवासियों के पास पलायन के अलावा कोई अन्य रास्ता नही बचेगा।

सडक निर्माण के कार्य में लगे ठेकेदार से जब गलत तरीके से हो रहे निर्माण कार्य के बारे में बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि इसी गली में निवास करने वाले पूर्व सभासद अशोक वर्मा से बात करें, क्योंकि उन्हीं के कहने पर इस सड़क का निर्माण दक्षिण से उत्तर की ओर किया जा रहा है। इस विषय में जब मौहल्लेवासी एकत्र होकर पूर्व सभासद अशोक वर्मा के पास गये तो अशोक वर्मा धमकी भरे लहजे में गाली देते हुए बोला कि सड़क का निर्माण तो इसी तरह से होगा क्योंकि 18 वर्ष पूर्व सभासद रहते हुए पानी का बहाव व सड़क का ढलाव मेरे द्वारा ही जांच परख कर दक्षिण से उत्तर की ओर कराया गया था व आज भी वैसे ही होगा।

आपको बता दें कि बीते कल जिलाधिकारी कार्यालय पर रामपुरी का पहला पक्ष पहुंचा था। उसके बाद आज रामपुरी का दूसरा पक्ष भी डीएम ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है। रामपुरी के दो पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा रखे हैं दोनों पक्ष अपने आप को सही साबित कर रहे हैं तो वही एक दूसरा पक्ष दूसरे को गलत साबित करने पर तुला हुआ है। दोनों पक्षों की गेंद अब जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली के पाले में आ गई है इसका समाधान जिलाधिकारी किस तरह करते है देखना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय