Thursday, January 23, 2025

ग्लोबल मार्केट में दबाव, एशियाई बाजार भी लुढ़के

नई दिल्ली। अमेरिका में बॉन्ड यील्ड की तेजी का ग्लोबल मार्केट पर काफी नकारात्मक असर दिख रहा है। वॉल स्ट्रीट के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि आज डाउ जॉन्स फ्यूचर्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार पिछले सत्र के दौरान 1.5 प्रतिशत तक टूट कर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

अमेरिका में बॉन्ड यील्ड 16 सालों के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया है। इस कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों पर लगातार दबाव बना हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स पिछले सत्र के दौरान 1.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,224.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डैक ने 202.37 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,983.81 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 0.07 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 33,149.50 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 97.39 अंक यानी 1.32 प्रतिशत टूट कर 7,402.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 105.15 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,816.22 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 240.76 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,798.47 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज लगातार दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बना हुआ है। हैंग सेंग और सेट कंपोजिट इंडेक्स में छुट्टी होने की वजह से आज कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी अभी तक के कारोबार में 85.50 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,512 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 234.25 अंक यानी 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,024.41 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेस टाइम्स इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,067.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। ताइवान वेटेड इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 160.67 अंक यानी 0.98 प्रतिशत लुढ़क कर 16,280.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.35 प्रतिशत टूट कर 2,366.57 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 1.23 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,764.65 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,959.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!