नोएडा। एक अध्यापिका को कुत्ते को पीटने से रोकना महंगा पड़ गया। कुत्ते के मालिकों ने कुत्ते को पीटना छोड़कर अध्यापिका के साथ ही मारपीट कर दी। आरोपियों ने कहा कि यह हमारा कुत्ता है, हम इसके साथ जो चाहे करें, तुम्हें इससे क्या लेना देना।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-79 स्थित एक सोसायटी में रहने वाली सीमा पत्नी देवेंद्र रावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-116 स्थित एक मकान में ट्यूशन पढ़ाने जाती है। जहां वह ट्यूशन पढ़ाने जाती है उसी के पड़ोस में एक कुत्ते की रोने की आवाज सुनाई दी।
उन्होंने देखा कि 11-12 साल का एक लड़का पालतू कुत्ते को पीट रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से मना किया। इस बात से आक्रोशित बच्चे के मां प्रीति तथा पिता रोहित ने आकर उनके साथ मारपीट की तथा धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।