नोएडा। नकली नोट छाप कर बाजार में चलाने तथा मादक पदार्थ बेचने और लूटपाट सहित विभिन्न अपराधों को कार्य करने वाले गैंग के दो बदमाशों को थाना सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने 6000 के नकली नोट अवैध गांजा बेचकर प्राप्त की गई 10490 की नकदी, चोरी की मोटरसाइकिल, नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाला कलर प्रिंटरआदि बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर साहिल कुमार उर्फ सुंदर तथा शालू पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि इनका एक साथी मोनू पुत्र रामकिशन फरार है उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 300 ग्राम गांजा गांजा बिक्री करके प्राप्त की 10400 की नकदी 6000 के नकली नोट चोरी की एक मोटरसाइकिल नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाला कलर प्रिंटर तथा पेपर आदि बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि जेल में बंद रहने के दौरान साहिल कुमार और गिरफ्तार अभियुक्त चालू के भाई विजय एक दूसरे के दोस्त बने जेल से छूटने के बाद शालू के दिमाग में नकली नोट छापने का विचार आया और अभियुक्त चालू द्वारा यूट्यूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की कला सीखी तथा बिरसालु ने साहिल कुमार और सुंदर से बात करके नकली नोट छापने की योजना बनाई अभियुक्त चालू कानपुर से आकर अपनी माता को भाई के पास ग्राम देवला में तथा साहिल कुमार सुंदर किराए के मकान लेकर कस्बा सूरजपुर में रहने लगा चालू हो साहिल संयुक्त रूप से पैसे देकर 13500 में ऐमेज़ॉन के माध्यम से कलर प्रिंटर प्रिंटर में प्रयुक्त होने वाली स्याही तथा नकली नोट छापने के लिए पेपर खरीदें दोनों मिलकर नकली नोट छापने लगे अभियुक्त 100 के नकली नोट छपते थे जिन्हें दोनों अभियुक्त मिलकर बाजार में सामान खरीदने आदि में चला देते थे इसके अतिरिक्त अभियुक्त साहिल कुमार सुंदर गाना बेचने के दौरान छुट्टियों के रूप में नकली रुपए देकर चला देता था।
उन्होंने बताया कि यह लोग एक अन्य अपराधी मोनू के साथ मिलकर चोरी और लूटपाट भी करते थे उन्होंने बताया कि चालू पूर्व में नकली शराब बनाने के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।