मेरठ। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस लाईन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त एसडीएम, थानाध्यक्ष व सीओ से मतदान केन्द्रवार समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारी को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए।
उन्होंने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी प्राप्त कर वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शरारती तत्वों पर कडी नजर रखे तथा मतदान के दिन क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खुराफात करने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी सिटी पीयूष कुमार, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।