इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार तड़के पार्टी की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री डॉ. शिरीन मजारी को पुलिस ने राजधानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
समाचार पत्र डॉन के मुताबिक मजारी की बेटी और अधिवक्ता इमान हाजिर मजारी ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया है जिसमें मजारी की गिरफ्तारी से जुड़े कुछ फुटेज हैं। पार्टी की तरफ से डॉ. मजारी की गिरफ्तारी को शर्मनाक करार दिया गया है।
इससे पहले पीटीआई के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया जिसमें इमरान खान सहित असद उमर, फवाद चौधरी, शाह महमूद कुरैशी, अली मोहम्मद खान और सिनेटर एजाज चौधरी सहित दूसरे नेता शामिल हैं। इन सभी को मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर की धारा तीन के तहत गिरफ्तार किया गया है।