देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव डेहरा में दो घरों में लूट का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामलों में पीडितों ने एक-दूसरे पर शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। डेहरा गांव निवासी अनिल उर्फ बबलू ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बीती रात्रि वह परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। करीब ढ़ाई बजे चार लड़के घर में घुस गए और उन्होंने हथियारों से आतंकित कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया।
उक्त लोगों ने घर में रखी करीब 33 हजार रुपये की नकदी, चांदी की पाजेब, सोने के कुंडल आदि लूट लिए और उनके शोर मचाने पर चोर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अनिल के ने पडोस में रहने वाले बॉबी और उसके साथियों पर मुकदमेबाजी की रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिए जाने का शक जताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बॉबी, नीरज सहित छह लोगों के खिलाफ लूट में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बॉबी ने भी अनिल सहित कई लोगों पर लूट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवबंद कोतवाली प्रभारी हृदय नारायण सिंह का कहना है कि मामला मुकदमेबाजी की रंजिश का है। जांच शुरु कर दी गई है।