नयी दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ- आरएसएस से जुड़े एक नेता के पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े जाने पर नाम लिए बिना संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वालों की सच्चाई सबके सामने आ गई है।
श्री खडगे ने ट्वीट कर कहा, ”जो लोग आये दिन, हम हिन्दुस्तानियों को ‘पाकिस्तान जाओ-पाकिस्तान जाओ’ कहकर धमकाते हैं। वे अब खुद पाकिस्तान की जासूसी करते पकड़े गये हैं। ये है ‘मैं देश नहीं झुकने दूँगा’ वालों के ‘राष्ट्रवाद’ की सच्चाई।”
गौरतलब पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के पुणे में एटीएस की एक टीम ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ के निदेशक एवं वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान की एक महिला एजेंट को गोपनीय सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है श्री कुरुलकर संघ से जुड़े नेता रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि उनका परिवार दो पीढ़ियों से संघ के लिए काम करता रहा है।