मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अध्यक्षता में तहसील खतौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त कुल 28 शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई। उक्त प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ,
डीएम ने सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए। उन्होनें समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकूल की जाए।
उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार, उपजिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय, तहसीलदार खतौली श्रीमती आरती यादव सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारीगण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में स्वयं सेवी संस्था ”ग्रामीण विकास सेवा संस्थान अतरौली, अलीगढ़ के माध्यम से संचालित दयालपुरम खतौली आवासीय वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया व वृद्धजनों को कम्बल व जूते वितरित किये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वृद्धजनों से संवाद किया गया व उनके हालचाल एवं व्यवस्था आदि की जानकारी प्राप्त की।
इसके अतिरिक्त जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि संचालित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को रहने, भोजन, वस्त्र व अन्य मूलभूत सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समय-समय पर मेडिकल कैम्प आयोजित कर उनके स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखा जाता है।