सहारनपुर। जंतर मंतर पर चल रहे महिला पहलवानों के धरने के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन वर्मा ने राष्ट्रपति का नाम दिल्ली रोड कार्यालय पर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दें कि दिल्ली रोड स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के किसानों ने जंतर-मंतर पर चल रहे धरने के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए कमिश्नर डॉ लोकेश एम को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन बेटियों के सम्मान के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है उन्होंने मांग की है कि बृजभूषण को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और बेटियों को न्याय मिलना चाहिए ।