मेरठ। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तगर्त शार्ट टर्म कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) विश्व बैंक साकेत मेरठ, परवाज खान ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत शॉर्ट टर्म कोर्स सोलर पीवी इंस्टालर (सूर्यमित्र) में बैच दिनांक 31मई 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है।
कोर्स की कुल अवधि 420 घंटा तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास तथा 2 वर्ष का अनुभव अथवा हाईस्कूल तथा आईटीआई (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्राफ्ट्समैन सिविल, वायरमैन, फिटर,शीटमेटल)अथवा इंटरमीडिएट (साइंस) पास है तथा आयु 16 वर्ष है।
उक्त कोर्स में निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवक/युवतियां अपने साथ फोटो/ शैक्षिक योग्यता/जाति/आधार कार्ड/ सामान्य निवास प्रमाण पत्र/ बैंक खाता इत्यादि प्रमाण पत्रों की प्रति सहित कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करके पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपनी सीट सुरक्षित करा सकते हैं।