नोएडा। यहां कभी सिक्योरिटी गार्ड को तो कभी डिलीवरी ब्वॉय को पीटने के मामले सामने आते जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 99 के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट से सामने आया है, जिसमें सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एक डिलीवरी ब्वॉय को बुरी तरीके से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सोसाइटी में रहने वाले किसी रेजिडेंट ने बनाया है और उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 99 के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमित यादव के घर पर एक डिलीवरी बॉय कोई सामान लेकर पहुंचता है, किसी बात को लेकर अमित यादव और उसकी बहस हो जाती है, जिसके बाद सोसाइटी में नीचे की तरफ पाकर अमित यादव ने उसके साथ मारपीट की।
यह वीडियो सोसायटी में रहने वाले किसी रेजिडेंट ने अपनी बालकनी से बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर इसे डाल दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया और अमित यादव को थाने बुलाया गया है।
मामला नोएडा के सेक्टर 39 थाने का है। देखने में अक्सर मिलता है कि किसी ना किसी सोसाइटी में कभी कार्ड को तो कभी डिलीवरी ब्वॉय को मारने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में अक्सर यह देखने को मिलता है कि कहीं ना कहीं लोग अपना धैर्य खोते जा रहे हैं, वह संवेदनशील नहीं हैं या फिर डिलीवरी बॉय या गार्ड कई बार उनसे इस तरीके की बात भी करते हैं, जिनसे उन्हें गुस्सा आ जाता है।