मथुरा। माघ पूर्णिमा पर विश्वप्रसिद्ध श्री बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी भीड़ बीच भीड़ में फंसकर दर्शनार्थियों के बेहोश होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
रविवार होने के चलते सुबह मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भी कई दर्शनार्थी दबाव में आकर बेहोश हो गये। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गयी बाद में उन्हें इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया।
रविवार को वृन्दावन के ठाकुरबांकेबिहार मंदिर में दर्शन करने के लिये भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी । मंदिर में उमड़े जनसैलाब का आलम यह था कि मंदिर से लेकर यहां तक आने वाले रास्तों पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुयी थी।
मंदिर में दर्शन करने के दौरान शांति स्वरूप (60) निवासी दिल्ली, रामजी झरिया (60) और श्वेता (30) भीड़ के दबाव में आकर बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों द्वारा शोर मचाने पर वहां पर वहां तैनात चिकित्सक और फार्मासिस्ट ने उनका प्राथमिक उपचार किया। श्रद्धालुओं के परिजनों ने इलाज के लिये इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर रणविजय सिंह और फार्मासिस्ट जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनके नाम शांति स्वरूप (62) निवासी दिल्ली और श्वेता निवासी जबलपुर है। इसके अलावा रामजी प्रसाद झरिया (60) की भी भीड़ में फंसकर तबीयत खराब हो गई।