मेरठ। मेरठ के कस्बा लावड़ में कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने और ना देने पर फायरिंग करने के मामले में शनिवार दिन निकलते ही पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को सीएचसी में उपचार दिलाया गया।
लावड़ कस्बे के कपड़ा व्यापारी सुदेश सैनी से लोरेंस विश्नोई गैंग के शूटर सनी काकरान और चिंदौड़ी गांव निवासी अतुल जाट ने फोन पर तिहाड़ जेल रंगदारी मांगी थी। दोनों बसपा नेता मनोज की हत्या में नामजद है। व्यापारी के रंगदारी न देने पर रंगदारी मांगने के डेढ़ घंटे बाद बदमाश ने सुदेश की दुकान में घुसकर फायरिंग की। जिसमें, अरुण छर्रे लगने से घायल हो गया था। एसएसपी ने इस घटना के खुलासे को लेकर कई टीम लगा रखी थी। शनिवार सुबह पुलिस को मीठेपुर मार्ग पर एक मंडप के पास बदमाश की सूचना मिली।
पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी कर ली। खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के पिन्ना निवासी सादमान बताया। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है।