Thursday, April 10, 2025

मोदी की चीन को ‘क्लीन चिट’ की भारी कीमत चुका रहा है देश : खड़गे

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चीन को क्लीन चिट दिये जाने के कारण देश को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

खड़गे ने अपने ट्वीट में कहा , “एलएसी (अब उत्तराखंड में ) पर चीनी सैन्य निर्माण के दुस्साहस से हमारी क्षेत्रीय अखंडता प्रभावित हो रही है।”

उन्होंने कहा,“देश मोदी जी द्वारा चीन को दी गई ‘क्लीन चिट’ की भारी कीमत चुका रहा है। चीन का सामना रणनीतिक रूप से एक साथ होना चाहिए, न कि खोखला दावा करके। ”

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2020 में चीन को मोदी की ओर से ‘क्लीन चिट’ देना बहुत खतरनाक साबित हुआ और 1,500 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीन के नियंत्रण पर चुप्पी राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर उनकी पूरी विफलता दर्शाती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में कहा था , “ चीन ने हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। यह एक स्वीकृत तथ्य है। उन्होंने 1,500 वर्ग किमी भूमि पर कब्जा कर लिया है और यह बिल्कुल ‘अस्वीकार्य’ है।हो सकता है प्रधानमंत्री कुछ अन्यथा मानते हैं। वह कुछ ऐसा जानते है जो हम नहीं जानते।”

यह भी पढ़ें :  भारत और थाईलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने पर सहमत, प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय