जालौन। नियमों को ताक पर रखकर मौरंग के ओवरलोड वाहनों का परिवहन लगातार हो रहा है। इसमें संपर्क मार्ग और एनएचएआइ की दोनों सड़कें बर्बाद हो रही हैं। जिम्मेदार अफसर मौन हैं।
जोल्हूपुर से हमीरपुर जाने वाले हाईवे पर रेलवे मार्ग पर पुल के निर्माण होने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से मौरंग के ओवरलोड ट्रक आटा इटौरा मार्ग से दिन रात लंबी-लंबी कतार बना कर चलते हैं। छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आटा इटौरा संपर्क मार्ग से कहटा घाट चंडौत की खदान संख्या 04 पथरेहटा भेडी आदि मौरंग के घाटों से ओवरलोड वाहनों का संचालन लगातार हो रहा है। ओवरलोड मौरंग के ट्रकों से पानी टपकता रहता है। इससे बाइक सवार कई बार फिसल कर दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं।
डकोर क्षेत्र में बधौली सहित अन्य घाटों से भी दिन रात ओवरलोड ट्रक निकलते हैं। हालात यह हैं कि जिले में पांच सौ करोड़ रुपये की सड़कें अवैध खनन के परिवहन से खराब हो रही हैं। जिले की सौ से अधिक सड़कें वर्तमान में ओवरलोडिंग से बदहाल हैं।