Tuesday, June 25, 2024

राममंदिर में पिछड़े, दलित,आदिवासी नहीं अम्बानी-अडानी दिखते हैं : राहुल गांधी

रायबरेली। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मंगलवार को मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर खूब हमला किया।शहर के सुपर मार्केट में सभा के दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर में पिछड़ा, दलित, आदिवासी नहीं मोदी,अम्बानी,अडानी ही दिखेंगें,क्योंकि आपकी जगह सड़कों पर भीख मांगने की है। राहुल गांधी ने कहा कि आपका काम हिंदुस्तान में सड़क पर जाकर ऐसे पोस्टर दिखाने का है। उनका काम पैसा गिनने का है। आप के बच्चे जीएसटी देते हैं। आपको अपने हक के लिए जातीय जनगणना के लिए आगे आना होगा।

राहुल गांधी ने इससे पहले पोस्टर दिखा रहे युवक को अपने पास बुलाया और नाम पूछा। उन्होंने कहा कि किस जाति से आते हो। पोस्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसमें लिखे ओबीसी और एससी का मतलब जानते हों। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत आबादी ओबीसी की है। 15 प्रतिशत आबादी एससी और आठ प्रतिशत आदिवासियों की आबादी है। कुल 73 प्रतिशत हो। इसके बावजूद पोस्टर लेकर घूम रहे हो। हमारा काम 73 प्रतिशत का काम आपके भविष्य को बनाने का है। आपको 24 घंटे धमकाया जाता है। रास्ते बंद किए जाते हैं। देश में 200 बड़ी कंपनियां हैं। किसी कंपनी का मालिक ओबीसी, एसी और आदिवासी नहीं है। इस देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी 24 घंटे प्रताड़ित हो रहे हैं। यह सच्चाई है देश की। 73 प्रतिशत आबादी का हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी कोई नहीं है। मनरेगा की लिस्ट निकालो उसमें ओबीसी, एससी और आदिवासी दिखेंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उन्होंने पोस्टर लिए युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप पेपर लीक वाले हो ना। मैं आपको इसके लीक होने कारण बताता हूं। आपके यहां छोटे-छोटे बच्चों को कहा जाता है कि तुम अगर पढ़ाई करोगे तो तुझे आइएएस, आइपीएस, रेलवे में इधर-उधर नौकरी मिल जाएगी। बेटा तुम पढ़ ले। तेरे बाप के जेब से पांच-छह लाख रुपये निकाल प्राइवेट स्कूल, कोचिंग सेंटर में डालकर आइएएस, आइपीएस के लिए दे दिया जाता है। इसके बाद पेपर लीक हो जाता है। वही पांच प्रतिशत लोगों को पेपर लीक होने के बाद नौकरी मिल जाती है। आपका काम ऐसे पोस्टर लेकर घूमने का है। यह आपका भविष्य नहीं है। आप जातीय जनगणना कराकर अपने आबादी को जानो। इससे पता लगेगा देश की बड़ी कंपनियों में आपके कितने हैं। इसके बाद इस पोस्टर की जरूरत नहीं होगी। राममंदिर की बात होती है। आपको हक लेना है। इसका पहला कदम जातीय जनगणना है। न्याय यात्रा में न्याय इसीलिए जुड़ा है कि आपके खिलाफ अन्याय हो रहा है।

न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,आराधना मिश्रा, केएल शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय