मुजफ्फरनगर। जिले के वर्धमान अस्पताल में डॉ. मुकेश जैन, डॉ. नूतन जैन, डॉ. अनुभव जैन, और डॉ. वंदना जैन द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन नेशनल कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी से मान्यता प्राप्त जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में किया गया।
इस कार्यक्रम में शिहान वेदप्रकाश शर्मा और सैनसाई अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। कठिन परीक्षाओं के बाद सफल खिलाड़ियों को कलर और ब्लैक बेल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश जैन ने कराटे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बेल्ट और प्रशस्ति पत्र दिए।
आपको बता दें कि नेशनल कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ यू0पी से मान्यता प्राप्त एवं 42 वर्षों से विश्वशनीय मात्र एक कराटे संस्था जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी पर इन्टर नेशनल शितो रियू कराटे एकेडमी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर 42 वर्षों के अनुभवी शिहान वेदप्रकाश शर्मा एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा के कुशल नेतृत्व में गत माह कलर एवं ब्लैक बेल्ट परीक्षा का विशाल आयोजन किया गया था जिसमें आर्यपुरी स्थित कराटे एकेडमी, न्यू मण्डी ब्रांच (1) गांधी कालोनी ब्रांच (2) के लगभग 300 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
इस दौरान कठिन परिक्षा के बाद सफल खिलाड़ियों को कलर एवं ब्लैक बेल्ट तथा प्रमाण पत्र देकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया गया मुख्य अतिथि की भूमिका निभा रहे डॉ मुकेश जैन ने जैपनीज तकनीक काता /कुमिते का शानदार एवं दमदार प्रदर्शन देखकर कराटे खिलाड़ियों की मुग्ध कंठ से प्रशंसा करते हुए कलर एवं ब्लैक बेल्ट परिक्षा में सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया।
वहीं वशिष्ठ अतिथि डॉ नूतन जैन ने ब्लैक बेल्ट खुशी त्यागी द्वारा खाली हाथ हथियार बंद गुंडों से अपनी रक्षा कैसे करें आश्चर्य चकित प्रदर्शन देखकर कहा कि आजकल अफरातफरी एवं छेड़छाड़ के माहौल में लड़कियों को मार्शल आर्ट्स कराटे कला सीखनी चाहिए।
वशिष्ठ अतिथि डॉ वन्दना जैन ने भी सैकड़ों लड़कियों एवं छोटे बच्चों को भरपूर प्यार और सम्मान दिया वशिष्ठ अतिथिगण में डॉ अनुभव जैन, रजत जिन्दल आँनर (किड़जी स्कूल) अंकुर आँनर( लिटिल मिनिमयम स्कूल) कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को ख़तरनाक प्रदर्शन पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम सफल संचालन चीफ़ इंस्ट्रक्टर सैनसाई अभिषेक शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ मुकेश जैन एवं डॉ नूतन जैन की फरमाइश पर वेदप्रकाश शर्मा ने जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे गीत गाकर समां बांधा। इस अवसर पर अल्फा वॉरियर्स जिम आँनर तुषार शर्मा मौजूद रहे।