साहिबाबाद। शालीमार गार्डन पुलिस ने सीमापुरी दिल्ली निवासी मोनू और सूजल को गिरफ्तार किया है। दोनों पर बंद घरों का तला तोड़कर चोरी करने का आरोप है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने शालीमार गार्डन स्थित दो घरों में चोरी की बात स्वीकार की है। वहीं, उनके पास से कुछ जेवरात भी बरामद हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने मोनू व सूजल को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चांदी की दो जोड़ी पायल, सोने की एक चेन व चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि करीब एक महीने पहले भाटी कंपाउंड स्थित बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। वहीं, शालीमार गार्डन एक्स-1 स्थित मकान की खिड़की तोड़कर छह महीने पहले चोरी की वारदात को भी स्वीकार किया था। एसीपी ने बताया दोनों को पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।