गाजियाबाद। मंडोला सेक्टर-5 में सेमी फिनिश्ड भवनों की योजना के लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजीकरण शुरू कराया जाएगा। आवास विकास परिषद ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। पंजीकरण से पूर्व विभाग इस योजना से किन बैंकों को जोड़ेगा इस पर अंतिम रिपोर्ट तैयार कर रही है।
सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल
आवास विकास परिषद से संपत्ति प्रबंधक ने बताया कि यह पंजीकरण जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू किया जाना था लेकिन बैंकों की सूची फाइनल करने में थोड़ा समय लगा है इसलिए अब इसके लिए पंजीकरण की संभावित तारीख 26 जनवरी है। विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभाग ने हाल ही में प्लॉट के लिए योजना निकाली थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। ऐसे में अब योजना को बसाने के लिए विभाग एक मंजिला मकान बनाकर बेचेगा।
मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल
योजना के तहत सेक्टर-5 में अलग-अलग वर्गमीटर की जमीन पर एक मंजिला मकान बनाकर विभाग देगा। योजना की अनुमानित लागत 84 करोड़ 25 लाख तक रखी गई है। योजना के तहत प्लॉट के चार अलग-अलग वर्ग है। इसमें 35 से 95 मीटर तक का कवर्ड एरिया लोगों को मिल सकेगा। इसके अलावा अन्य एरिया खुला आंगन एवं किचन गार्डन के लिए होगा।