Thursday, February 13, 2025

गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, एक्यूआई 300 के पार

गाजियाबाद। शहर की हवा एक बार फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। 24 घंटे के अंतराल में जनपद के एक्यूआई में 134 अंकों की बढ़ोत्तरी हुई। जनपद का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 198 दर्ज किया गया था। 24 घंटे के बाद बृहस्पतिवार की शाम पांच बजे जनपद का एक्यूआई 332 दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरापुरम की हवा गंभीर श्रेणी के करीब 384 दर्ज किया गया।

 

डीजीपी हाईकोर्ट में हुए हाजिर, सम्मन आदेश तामीला व अन्य निर्देशों के अनुपालन का दिया हलफनामा 

 

हवा के बेहद खराब श्रेणी में होने से सांस के मरीजों, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हुई। वहीं इंदिरापुरम में सामान्य लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ हुई। चिकित्सकों का कहना है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलना लोगों को बीमार कर सकता है। शहर की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर प्रदूषण कम करने के लिए किसी भी विभाग की ओर से कोई पहल नहीं दिख रही।

 

सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल

 

कूड़े में आग लगाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है वहीं निर्माण कार्य भी धड़ल्ले से हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि विभाग की ओर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय