मेरठ। आज इस माह की जिला सैनिक बन्धु की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। यह उनके कार्यालय की आखिरी बैठक थी। इस मौके पर बिग्रेडियर रणवीर सिंह वाइस चैयरमैन जिला सैनिक बोर्ड औेर कप्तान राकेश शुक्ला जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिको और शहीद आश्रितों की समस्याओं का निस्तारण कराने के प्रयास की सरहाना की। भूतपूर्व सैनिकों ने खडे़ होकर तालियों से उन्हें सम्मानित किया।
पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया है। शिकायतों की सूची बनाकर एसएसपी के कार्यालय में भेजी जाएगी। जिससे कि अगली बैठक तक उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण किया जा सके। इस सैनिक बन्धु बैठक में कुल 33 पुरानी ओर 9 नई शिकायतें सुनीं गई। जिसमें 2002 की शहीद आश्रित सविता पत्नी शहीद नायक अनिल कुमार के जमीन आवंटन का मुददा अहम रहा। अवगत कराना है कि जमीन आंवटन के पश्चात् होने से इन शहीद आश्रितों को 18 साल बाद भी हक नहीं मिला है।