लखनऊ -आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ 22 जून को राज्यव्यापी जन आंदोलन करेगी।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। बिजली कटौती के कारण लोगों की जान जा रही है। गोरखपुर में 137 लोगों की जान चली गई जबकि बलिया में 104 लोगों की जान चली गई। लोग अस्पतालों में मर रहे हैं गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
उन्होने कहा कि बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी प्रदेश व्यापी जन आंदोलन करेगी। पार्टी लखनऊ समेत यूपी के सभी 75 जिलों में 22 जून को व्यापक जन आंदोलन करेगी। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 हजार मेगावाट बिजली की जरूरत है जबकि सरकार के अधीन बिजली संयंत्र मात्र चार हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहे हैं जिसके चलते 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जाती है।
इस बाबजूद 10- 12 घंटे की बिजली कटौती होती है।
बिजली विभाग मात्र 34 हजार कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है जबकि बिजली विभाग में जरूरत एक लाख कर्मचारियों की है। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी से जो विभाग चलेगा वो कितनी क्षमता से काम कर पायेगा।