Thursday, April 10, 2025

शामली में मासूम बच्ची के अपहरण के बाद छेड़छाड़ की लाइव वारदात, मुँह दबाकर उठा ले गया आरोपी

शामली। देर रात्रि शादी समारोह में पहुंचे एक दस वर्षीय बालिका को शादी में घुसे एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। जिसमें किशोरी के शोर खराबा करने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। वही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के करनाल मार्ग स्थित एक बारातघर में देर रात्रि गांव टिटौली निवासी 26 वर्षीय युवक आदिल खाना खाने के लिए शादी समारोह में घुस गया था। जहां उसने बदनियती के चलते शादी समारोह में खेल रही दस वर्षीय बालिका को दबोच लिया और उसका मुंह भीचकर छत की ओर लेगया। किशोरी द्वारा शोर शराबा करने पर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जबकि बालिका ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजनों में रोष फैल गया और थाना आदर्शमंडी पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद युवक की शिनाख्त आदिल निवासी टिटौली के रूप में कर ली गई। देर रात्रि आरोपी युवक की तलाश में दबिश अभियान चलाया गया, लेकिन सोमवार शाम तक भी उसका कोई सुराग नही लग सका। थाना आदर्शमंडी पुलिस ने बालिका के चाचा की तहरीर पर 354 व पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। थाना आदर्शमंडी एसओ राहुल सिसोदिया ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें :  महर्षि कश्यप जयंती पर छुट्टी रद्द करने को लेकर सपा एमएलसी ने भाजपा को जमकर घेरा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय