Friday, January 3, 2025

शामली में धारदार हथियार से मारपीट कर युवक को किया घायल, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

शामली। बकरा ईद पर अपनी नानी के घर गए एक युवक को एक दबंग युवक ने धारदार हथियारों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को उसके परिजनों द्वारा शहर के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को गंभीर हालत के चलते आया सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित के परिजनों नेथाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

आपको बता दें कि पूरा मामला झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना का है। जहां कैराना क्षेत्र के गांव पावटी कला निवासी लालू बकरा ईद पर अपने नानी के घर गाँव टपराना में आया हुआ था। आरोप है कि जब वह वे अपनी नानी के घर से दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। तभी गली में खड़े एक दबंग युवक ने बिना वजह ही उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने किसी धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया। जिसमें वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। चिकित्सकों ने युवक को घायल अवस्था में हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। वही पीड़ित के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय