सहारनपुर। दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के बाद हाइवे पर जानलेवा स्टंट किए। कार के बोनट और छत पर बैठकर इन छात्रों ने कार दौड़ाई और हूटर बजाते हुए खूब हुड़दंग मचाया।
हाइवे पर कार को दौड़ाते हुए जानलेवा स्टंट करने का छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सहारनपुर के दिल्ली रोड स्थित एक स्कूल के छात्रों का बताया जा रहा है। ये छात्र स्कूल की फेयरवेल पार्टी में आए थे। बाद में रंगबाजी दिखाते हुए इन्होंने जानलेवा स्टंट किए।
इससे भी अधिक हैरानी की बात यह है कि जानलेवा स्टंट का वीडियो खुद छात्रों ने ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया। वायरल वीडियो में छात्र कार की छत पर बैठे हुए हैं और हूटर बजाते हुए कार को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा है वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।