Saturday, June 15, 2024

परचून व्यापारी के घर हमला करने वाला गिरफ्तार, थाना सिविल लाइन पुलिस ने चालान करके भेजा जेल

मुजफ्फरनगर। सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला नुमाइश कैंप साउथ सिविल लाइन्स में गौरव अरोरा, जो कि लवली प्रोविजन स्टोर क़े नाम से अपना व्यापार चलाते है, उन्हें कुछ दिन से लगातार कुछ गुंडा तत्त्वों द्वारा परेशान किया जा रहा था।

रात को दुकान बंद हो जाने के बाद वे अक्सर दुकान खुलवाकर सिगरेट और नमकीन देने की जिद करते थे, नहीं तो व्यापारी क़े दरवाजे पर पत्थर आदि मारते थे, कल हद होने क़े बाद परचून व्यापारी ने सारी कहानी सपा नेता सुमित खेड़ा को बताई फिर सपा नेता सुमित खेड़ा ने थाना सिविल लाइन प्रभारी से साथियो क़े साथ मुलाक़ात की।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाश अंकित पुत्र भगतजी निवासी नुमाइश कैंप को गिरफ्तार करके उसका चालान काट कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय