शामली। कर्नाटक के चिकोडी जिले में अपहरण के बाद दिगम्बर जैन आचार्य श्रीकाम कुमार नंदी की निर्मम हत्या से जैन समुदाय में आक्रोश फैल गया है। शनिवार को जैन समाज के लोगों ने घटना पर गहरा रोष जताते हुए सरकार से आरोपितों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग की है।
कर्नाटक के चिकोडी जिले के नंदपर्वत पर पिछले 15 साल से प्रवास कर रहे जैन आचार्य श्रीकाम कुमार नंदी का 5 जुलाई को कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिनका शव शनिवार को क्षत-विक्षत हालत में पडा मिला। जैन आचार्य की निर्मम हत्या से पूरे देश के जैन समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। जैन आचार्य की निर्मम हत्या से शामली के जैन समाज ने भी कडा आक्रोश जताया है।
जैन समाज के लोगों आलोक जैन, जेके जैन, मोहित जैन, प्रवीण जैन, दिनेश जैन, राजीव जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, राजीव जैन, सतेन्द्र जैन, शरद जैन, प्रविन्द्र जैन, आशीष जैन, कुक्कू जैन, वीरेन्द्र जैन, नवनीत जैन, प्रवीण जैन, अनुज जैन ने सरकार से आरोपितों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई किए जाने की मंाग की है।