Thursday, April 17, 2025

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर कारों की भिडंत, कई घायल

गाजियाबाद। मसूरी क्षेत्रांतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दो कारों की आमने-सामने की भिडंत में महिला सहित एक व्यक्ति घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया। पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है।

 

वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल

 

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर शनिवार सुबह 11 बजे दो कार आमने-सामने से भिड़ गई। जिसमें सियाज कार में सवार प्रिति 45 पत्नी राजीव निवासी दिलशाद गार्डन शाहदरा दिल्ली अपने बेटे प्रथम व बेटी निशा के साथ गढ हापुड़ जा रहे थे। मगर गलती से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चले गए जब ये सिकरोड़ा के सामने पहुंचे तो इन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो इन्होंने अपनी गाड़ी रोककर वहां से वापस मोड ली और कार खड़ी करके मोबाइल से लोकेशन देखने लगी।

 

आरबीआई की एमपीसी बैठक 4 दिसंबर से, रेपो रेट में बदलाव की संभावना कम

 

मगर तभी गाजियाबाद की ओर से एक कार बड़ी तेजी से आई और महिला की कार में टक्कर मार दी। जिससे कार में बैठी महिला व इनका बेटा और बेटी घायल हो गये तथा दूसरी बलेनो कार में सवार कंकरखेडा मेरठ निवासी नितिन तोमर पुत्र चन्द्रपाल भी घायल हो गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना भेजा जहां से उन्हें हायर सेन्टर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें :  झारखंड : अहमदाबाद अधिवेशन से लौटे कांग्रेस नेताओं ने कहा, 'ग्रासरूट लेवल पर संगठन की मजबूती का मिला मंत्र'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय