Saturday, December 21, 2024

गाजियाबाद में एकमुश्त समाधान योजना लागू, 31 जनवरी 2025 तक मिलेगा लाभ

गाजियाबाद। पीवीवीवीएनएल ने अपने डिस्काम से संबंधित जिलों में बिजली बिल में एकमुश्त समाधान योजना लागू की है। इस योजना से उन पुराने उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी। जिनके पुराने बिजली के बिल का भुगतान अधिक लंबित है।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर में ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत, मां गंभीर

 

गाजियाबाद में भी बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। एकमुश्त समाधान योजना योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को पीवीवीएनएल की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद उनको मूल बकाये का 30 प्रतिशत अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। इसके बाद बाकी बिजली बिल बकाया सरचार्ज में छूट मिलेगी।

 

भोकरहेड़ी में निर्माण कार्य में अनियमितत्ता, चेयरमैन ने किया निरीक्षण, जांच के दिए आदेश

 

योजना के तहत सभी प्रकार के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल भुगतान में छूट दी जाएगी। एकमुश्त भुगतान करने पर बिजली बिल में शत प्रतिशत की छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए की 30 प्रतिशत राशि जमा करना जरूरी होगा। इससे बाद ही छूट सरचार्ज पर मिलेगी। बिजली उपभोक्ताओं को पंजीकरण के समय एकमुश्त भुगतान का विकल्प दिया गया है।

वर्तमान स्थिति में अर्थव्यवस्था बढ़ाने के लिए समान अवसर जरूरी : राहुल

घरेलू उपभोक्ता 10 किश्त और बाकी चार किश्त में भुगतान :

एक मुश्त भुगतान योजना के तहत बिजली के घरेलू उपभोक्ता पंजीकरण के बाद 10 किश्त और अन्य उपभोक्ता चार किश्त में भुगतान कर सकेंगे। इसी तरह शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता (दो किलोवाट भार से अधिक) जो पिछले वर्ष आठ नवंबर 2023 से लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना में डिफाल्टर हो गए हैं, उन्हें सिर्फ एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प दिया जाएगा। उपभोक्ता जिस दिन पंजीकरण करेगा, अगले माह की उसी तिथि को पहली मासिक किश्त के भुगतान की तारीख मानी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय