शामली। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब बनती जा रही है. जिसके चलते शामली में भी यमुना नदी का बांध टूट गया और एक गांव जलमग्न हो गया है। जिसमें सैकड़ों किसानों की फसलें भी बर्बाद हुई है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
दरअसल आपको बता दें पूरा मामला कैराना क्षेत्र के यमुना नदी किनारे स्थित गाँव सहपट का है जहाँ लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी में बढ़े जलस्तर के कारण आए उफान के चलते देर रात नदी के किनारे का बांध टूट गया। जिसके बाद गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया है, लोगों के खेत हो या घर सभी जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है और अभी भी जल का बहाव तेजी से गांव की तरफ बढ़ा रहा है।
जिसके चलते ग्रामीणों व यमुना किनारे स्थित अन्य गांव के लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है। उक्त बांध टूटने के कारण अन्य 2 गांव का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है और ग्रामीण लगातार जिला प्रशासन से राहत की उम्मीद लगाते दिखाई दे रहे हैं। उधर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव के कार्य शुरू कर दिए हैं।