मुजफ्फरनगर। विशव में छोटी काशी कहे जाने वाले चरथावल कस्बे में उस समय जनसैलाब उमड़ गया जब सावन माह की पावन शिवरात्रि के दिन कस्बा चरथावल में स्थित सिद्ध पीठ अलखपूरी शिव मन्दिर में जहां कावड़ियों के साथ-साथ श्रद्धालु भगवान शिव को जल अभिषेक कर रहे थे तो अचानक मन्दिर में भगवान महादेव ने नागराज वासुकि के रूम में शिव भगतो को दर्शन दिये। जिसके दर्शन करने के लिए दूर दराज के लोगों का जनशेलाब उमड़ गया।
शिव भगतों का कहना है कि चरथावल कस्बे को छोटा काशी कहा जाता है। क्योंकि जो मान्यता काशी की है उसी प्रकार की मान्यता कस्बा चरथावल की है। क्योंकि यहां सबसे ज्यादा मन्दिर है और कस्बे में भैरो बाबा की पिंडी भी स्वंयम्भु है और सभी मन्दिर सिद्धपीठ है। आज भी चरथावल कस्बे के अलखपुरी मन्दिर भगवान महादेव ने नागराज वासुकि के रूम में शिव भगतों को दर्शन दिए है।