मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर जिले में चार टीम बनाकर खाद बनाने की फैक्टरी और खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। विभाग की टीमों ने 33 स्थानों में जांच करते हुए 12 जगह से नमूने लिए और पांच को चेतावनी दी।
जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार की टीम ने सदर तहसील क्षेत्र में 15 जगह छापे मारे गए। पांच जगह से नमूने लिए गए और चार को चेतावनी दी गई। जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र कुमार की टीम ने बुढ़ाना में छह स्थानों पर जांच की, दो जगह नमूने भरे।
भूमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश की टीम ने जाससठ पांच जगह जांच की और दो नमूने लिए। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल कुमार ने खतौली में सात स्थानों पर छापे मारे और तीन नमूने लिए। एक को चेतावनी दी। सभी नमूने जांच के लिए लैब को भेजे गए है।