शामली। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने और आगामी सत्र के लिए 450 रूपये प्रति कुंटल गन्ने का भाव घोषित करने की मांग की।
सोमवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि पेराई सत्र गन्ने का भाव 450 रूपये प्रति कुंटल घोषित किया जाये। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाया जाये।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को बिजली फ्री देने का वायदा संकल्प पत्र में किया गया था, जिसको पूरा किया जाये। बरसात के दिनों में जलभराव होने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। उसका मुआएना कर मुआवजा दिया जाये। निराश्रित पशुओं की समस्याओं का उचित समाधान किया जाये।
इस अवसर पर जिला मंत्री देशराज शर्मा, रामपाल सिंह, कुंवरबीर सिंह, प्रदीप कुमार, प्रदीप मुखिया, नाथूराम, बबीता आदि मौजूद रहे।