नयी दिल्ली। मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा में मंगलवार को भी प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
पूर्वाह्न 11 बजे सदन के समवेत होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, विपक्षी दलों के सदस्य सदन के बीचोबीच आकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। बिरला ने इस बीच प्रश्न पूछने के लिए सदस्यों के नाम पुकारे। शोरगुल के बीच ही केन्द्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
इस दौरान भी विपक्षी दलों सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते रहे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर सदन में आकर बयान देने की मांग भी कर रहे थे। विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे।
नारेबाजी और शोरगुल थमता न देख बिरला ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों के हंगामे और शोरगुल के कारण 20 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र के दौरान आज प्रश्नकाल तक सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से नहीं चल सकी है।