Tuesday, April 22, 2025

नोएडा में पति-पत्नी ने सागर मोटर्स को 24 लाख का लगाया चूना, एक गिरफ्तार

नोएडा। एक दंपति ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सागर मोटर्स कंपनी से टाटा सफारी कार खरीदा तथा कार की पेमेंट नहीं की। इस मामले में सागर मोटर्स के एचआर मैनेजर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला फरार है।

 

 

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

 

 

 

थाना फेस-वन में सेक्टर-5 स्थित सागर मोटर्स के एचआर मैनेजर आशीष चौहान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोमल देव तथा उनके पति राजदेव जो कि सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में रहते हैं, उन्होंने उनके शोरूम पर आकर 10 अगस्त वर्ष 2023 को एक टाटा सफारी कार बुक किया तथा 11 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया तथा 26 लाख रुपए का चेक दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी सागर मोटर्स के कर्मचारियों को झांसे में लेकर कूटरचित प्रपत्र दिखाकर कार की डिलीवरी लेकर चले गए। बाद में पता चला कि उनके द्वारा दिया गया 26 लाख का चेक क्लियर नहीं हुआ। उन्होंने अकाउंट बंद कर दिया है।

 

 

यूपी में छात्रों के आंदोलन से झुकी योगी सरकार, PCS, RO/ARO एग्जाम को लेकर हुआ बड़ा फैसला

 

थाना प्रभारी ने बताया कि सागर मोटर की तरफ से आरोपियों से लगातार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने ना तो रकम दी और ना ही कार वापस की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार काफी तकादा करने पर आरोपियों ने 2 लाख रुपए दिया। आरोपियों ने एक समझौता किया कि वह नवंबर माह तक उनकी पूरी पेमेंट कर देंगे। लेकिन आरोपियों ने बची हुई 24 लाख रुपया नहीं दी, तथा उनकी कार को दिल्ली में ललित कुमार दीक्षित नाम के व्यक्ति को 12 लाख में को बेच दिया।
 

शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आज एक आरोपी राजदेब पुत्र अमित कुमार देब को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इसने दिल्ली और कई जगहों पर रहने वाले विभिन्न लोगों से ठगी की कई वारदातें की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है, वह फरार है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में खनन माफियाओं ने प्राधिकरण टीम पर किया था हमला,चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय