नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े- ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 ‘ को पेश करेगी।
राज्यसभा में विपक्षी दलों की संख्या को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार, 7 अगस्त को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
भाजपा द्वारा जारी किए गए इस तीन लाइन के व्हिप में पार्टी ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 7 अगस्त (सोमवार) को सदन में मौजूद रहने का निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा के सभी राज्यसभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि राज्यसभा में कुछ अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए 7 अगस्त 2023 को लाए जाएंगे।
भाजपा के सभी राज्यसभा सांसदों से निवेदन है कि वे 7 अगस्त को पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।
इसके साथ ही भाजपा ने अपने लोकसभा के सभी सांसदों को भी व्हिप जारी कर अगले सप्ताह 7 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक, पांचों दिन सदन की कार्यवाही के दौरान सारे दिन पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि अगले सप्ताह 8 से 10 अगस्त के दौरान लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।