जालौन। जनपद की एसओजी, सर्विलांस और कालपी कोतवाली पुलिस ने मंगरोल पुल के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने रविवार को बताया कि एसओजी, सर्विलांस और कालपी कोतवाली पुलिस ने मंगरोल जाने वाले रास्ते में जो जाधौरा पुल के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया है तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उरई के पटेलनगर निवासी अशोक के पुत्र ओमपाल के रूप में हुई है। अभियुक्त के पास से एक तमंचा कारतूस, 72 सौ रुपये नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
क्षेत्राधिकारी कालपी देवेंद्र पचौरी ने बताया कि बदमाश पर उरई कोतवाली क्षेत्र में पहले से मुकदमें दर्ज हैं और वह लूट की घटना में वांछित है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।