Tuesday, December 24, 2024

मुजफ्फरनगर में जैन वैलफेयर एसोसिएशन ने किया टेलीफिल्म तप की महिमा का प्रदर्शन

मुजफ्फरगनर। जैन वेलफेयर एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा दर्पण बैंक हाल जानसठ रोड़ पर जैन धर्म पर आधारित एक टेली फिल्म “ तप की महिमा” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका अध्यक्षा एवं गौरव स्वरूप वरिष्ठ भा.ज.पा. नेता उपस्थित रहे। श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण किया एवं दीप प्रज्ज्वलन विकल्प जैन (पूर्व सभासद), अजय जैन, योगेंद्र जैन, पवन जैन, नितिन जैन, मनोज, संजय जैन के कर कमलों द्वारा हुआ।

मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप का जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन व्यापारी नेता प्रवीण कुमार जैन ने किया। इस श्रृंखला में बोलते हुए मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि ” तप की महिमा” नामक धार्मिक टेली फिल्म भावनाओं से ओत-प्रोत है, यह दर्शाती है कि कलयुग में भी तप का महत्व सर्वोपरि है। मनुष्य भी त्याग तपस्या के द्वारा मोक्ष प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर गौरव स्वरूप ने कहा कि जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।
इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कार्यक्रम में पूर्व सभासद विकल्प जैन, वर्तमान सभासद सीमा जैन तथा पूर्व सभासद प्रियांशु जैन एवं समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों के साथ- साथ नगर में स्थित सभी जैन मंदिरों के अध्यक्ष, मंत्रियों की उपस्थिति रही और उन्होंने अपने-अपने विचार रखे।

“तप की महिमा” के डायरेक्टर प्रदीप विजय कानपुर और उनकी टीम द्वारा यह टेली फिल्म प्रस्तुत की गई। टीम के समस्त सदस्यों का जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कूपन द्वारा लक्की ड्रा किया गया तथा आकर्षक पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के अंत में जैन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सभी उपस्थित समस्त जन समूह को अपना बहुमूल्य समय देने पर धन्यवाद दिया गया तथा सभी के जलपान की व्यवस्था कार्यक्रम के उपरांत की गई।

जैन वेलफेयर एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य गौरव जैन, शरद जैन, नीरज जैन, गौरव जैन, ऋषभ जैन, राहुल जैन, प्रशांत जैन, राजन, विकास जैन, सचिन जैन ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय