मुजफ्फरनगर। मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन से संबद्ध यूपी बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में 5 अगस्त को रामपुर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर के तरुण मलिक ने बॉडी बिल्डिंग, मास्टर्स कैटेगरी में रजत पदक जीत कर जनपद के खेल प्रेमियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि तरुण मलिक 46 वर्ष की आयु में भी प्रतिदिन जिम में जमकर पसीना बहाते हैं। उसी मेहनत का परिणाम है कि उन्होंने रजत पदक हासिल किया। उनका अगला लक्ष्य नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने का है, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
सभी खेल प्रेमी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अपनी सफलता का श्रेय वह मुजफ्फरनगर बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के सचिव फिरोज़ ख़ान व शुभचिंतक सम्राट गर्ग यूरो फिटनेस को देते हैं, जिन्होंने उन्हें हर समय प्रोत्साहित किया। तरुण मुजफ्फरनगर में वसुंधरा गेट के पास केटीएम जिम भी चलाते हैं।