Sunday, November 3, 2024

राजस्थान में 17 आरएएस अधिकारियों के तबादले, दो एपीओ

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार प्रशासनिक बेड़े को मजबूत कर रही है। एक बार फिर आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 17 आरएएस अधिकारियों को फील्ड में लगाया गया है, जबकि दो आरएएस को एपीओ किया गया है। ट्रांसफर होने वाले ज्यादातर अधिकारियों को नव गठित जिलों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।

कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार दिनेश कुमार शर्मा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर जयपुर ग्रामीण, नरेश कुमार मालव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजसमंद, बजरंग सिंह को अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट खैरथल, ओमप्रकाश पंचम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण, अरविंद कुमार जाखड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर, कैलाश चंद को सचिव नगर विकास न्यास श्रीगंगानगर, दीपेंद्र सिंह राठौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, कपूर शंकर मान को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर अनूपगढ़ लगाया गया है।

वहीं बालकृष्ण तिवारी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर धौलपुर, चंदन दुबे को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर शाहपुरा, राकेश कुमार गुप्ता को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर ब्यावर, कालूराम ख़ौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलोदी, रवि विजय को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीगंगानगर दूदू, चंदन शेखर भंडारी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सांचौर, राजकुमार कस्बा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दौसा, दिनेश चंद्र धाकड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केकड़ी, दुर्गाशंकर मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर लगाया गया है। वहीं नवीन यादव और अशोक सागवान को एपीओ किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय