मुजफ्फरनगर। जनपद में 4 दिन पहले अपहृत राज मिस्त्री की गला काटकर हत्या कर दी गई। राजमिस्त्री का शव शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनौनी के जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्याकांड के मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव हरमजपुर निवासी इरफान पुत्र अब्दुल गफूर सिसौली की पट्टी लेपरान में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। विगत 9 फरवरी को काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
उसके पिता को अब्दुल गफूर को इरफान के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने थाना भौराकला में अनवर और सुनील के नाम अपहरण का मुकदमा दर्ज कराते हुए इरफान की हत्या की आशंका जताई।
अब्दुल गफूर ने बताया कि इरफान की बाइक गांव मांडी के जंगल के आसपास से बरामद हुई, जबकि उसका शव किनौनी के जंगल से बरामद हुआ। बताया कि पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मृतक इरफान 42 वर्ष का था और उसके चार बच्चे हैं।
पुलिस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। मृतक इरफान के पिता अब्दुल गफूर का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या तांत्रिक अनवर ने की है। उसी के पास बेटे का उठना बैठना था। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे तलाश रही है।