मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण जागरूकता से संबंधित ग्राम नसीरपुर थाना नई मंडी के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जिला मुजफ्फरनगर में अभियान चलाया गया।
आपको बता दें कि जिले में संयुक्त टीम बनाकर बालिकाओं को आत्म सुरक्षा एवं शासन द्वारा चलाए गए बालिकाओं से संबंधित भिन्न -भिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं उनको बताया गया कि आपको स्वयं कैसे रक्षा करनी है एवं बालिकाओं को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। ” चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” नारे के साथ बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
बालिकाओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव “मेरी माटी मेरा देश” के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गए एवं पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा सभी बालिकाओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा थाना एएचटीयू टीम द्वारा समय अनुसार आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके महिलाओं को समय-समय पर जागरूक किया जाएगा.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद, जिला कार्डिनेटर सिविल बीना शर्मा मिशन शक्ति, महिला कॉंस्टेबल श्वेता चौधरी, महिला कॉंस्टेबल विमलेश, कांस्टेबल अमरजीत सिंह मौजूद रहे।