जलालाबाद(शामली)। भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याण महोत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ हर्ष उल्लास से मनाया गया। सहारनपुर जनपद से पैदल यात्रा कर भारी बारिश में 23 किलो का लडडू लेकर भगवान पार्श्वनाथ के दर पर पहुंचकर निर्वाण लडडू चढाया। विधायक अशरफ अली व सहारनपुर देहात के एस पी सागर जैन, सांसद प्रदीप चौधरी के बेटे अंशुमन चौधरी ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
जलालाबाद के 1008 पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र मे भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव विधानाचार्य पंडित राजकुमार जैन के सानिघ्य मे प्रातः पाक्षाल पूजन, शान्ति धारा पाठ एवं प्रभु प्रार्थना श्रद्धा के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात घ्वजारोहण बैंड बाजो की धार्मिक धुनो पर सतेन्द्र जैन राजीव जैन सन्दीप जैन द्वारा किया गया। इसके बाद भगवान पार्श्वनाथ को निर्वाण लडडू चढाने के लिए श्रद्वालुओ ने पूजा अर्चना की एवं पूरे भक्ति भाव से लडडू चढाया।
भारी बारिश के बीच जनपद सहारनपुर के कस्बा तीतरो से पार्श्व तीर्थ पद यात्रा संघ के विषांक जैन, राजीव जैन, अध्ययन जैन, सचिन जैन, हिमाशू जैन, डा0 चन्दन जैन वेदप्रकाश बंसल, रिषभ जैन आदि बडी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भव्य रथ मे 23 किलो का लडडू सजाकर बैंड बाजे के साथ पैदल यात्रा कर जलालाबाद के पार्श्वनाथ तीर्थ पहुचकर भगवान पार्श्वनाथ को 23 किलो का निर्वाण लडडू चढाया एवं 21 दीपों से भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की ।
थानाभवन विधायक अशरफ अली खान व सहारनपुर के एस पी देहात सागर जैन सांसद प्रदीप चौधरी के बेटे अंशुमन चौधरी ने भी भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। देश के कोने कोने से आये श्रद्वालुओ ने भगवान के दर्शन कर निर्वाण लडडू चढाकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राकेश जैन सहारनपुर, उपध्यक्ष तरुण कुमार जैन शामली,मंत्री सुशील कुमार जैन जलालाबाद, मुकेश जैन, सतेन्द्र जैन, प्रदीप कुमार जैन, जे0के0 जैन, सुभाष चन्द्र जैन, सुभाष चन्द्र जैन नानौता, नरेन्द्र जैन, उमेश जैन, संदीप जैन, भूपेन्द्र जैन, सुशील जैन उपेन्द्र गुप्ता आदि ने सहयोग किया।