मीरापुर। तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण गांव नरसिंहपुर चुडिय़ाला निवासी एक मजदूर के मकान की छत गिर गई। छत गिरने से मकान के अंदर बैठी आठ साल की बच्ची भी घायल हो गई। पीडित ने उपजिलाधिकारी से मुआवजे की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर चुडिय़ाला निवासी जाफर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जाफर का गांव में एक कच्चा मकान है। तीन दिन से रुक रुककर हो रही बारिश के कारण बुधवार की सुबह करीब 1० बजे जाफर के मकान की छत गिर गई, जिस समय मकान की छत गिरी उस समय उसकी आठ वर्ष की बच्ची सिफा मकान के अंदर बैठी थी, जो छत के मलबे में दब गई।
ग्रामीणों की मदद से घायल बच्ची को निकाल कर प्राइवेट चिकित्सक के उपचार दिलाया गया। मकान के मलबे में दबने से मकान के अंदर रखा हजारो का घरेलू सामान भी टूट गया। पीडि़त ने उपजिलाधिकारी से सहायता की गुहार लगाई है।