Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 50-60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस-बिजली विभाग के खिलाफ की थी नारेबाजी

मोरना। भोपा गंग नहर पटरी चौराहे पर धरना देकर जाम लगाने, पुलिस व विद्युत विभाग के खिलाफ अनुचित भाषा में नारेबाजी करने, आक्रामक  भाषा मे भाषण करने, भीड़ को उकसाने व वाहन चालकों तथा पैदल यात्रियों की इच्छा के विरुद्ध मार्ग अवरुद्ध करने आदि को लेकर भाकियू तोमर के पदाधिकारियों सहित पचास कार्यकर्ताओं के खिलाफ भोपा थाना पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से हड़कम्प मच गया है।

भोपा थाना पर तैनात उप निरीक्षक सुमित कुमार ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कि बीते 17 अगस्त की दोपहर भोपा गंग नहर पुल पर भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के करीब 50-60  पदाधिकारियों व समर्थको द्वारा धरना दिया गया था। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन, विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग नहर पटरी भोपा पुल मार्ग को अवरुद्ध करने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से आक्रामक भाषा में भाषणबाजी की गई तथा वहां पर धरना प्रदर्शन की भीड़ को उकसाकर एक राय होकर घातक हथियारों से लैस होकर मुख्य मार्ग नहर पटरी भोपा नहर पुल मार्ग को जाम किया गया।

चारों तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रोका गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ट्रक, कार, एम्बुलेन्स, स्कूल बस, तीर्थनगरी शुकतीर्थ को जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों एवं अन्तिम संस्कार को ले जाने वाले शव वाहन आदि को रोक कर वहां पर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर दिया। वाहनों में सवार महिला, बच्चे, बुजुर्ग, आदि को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

[irp cats=”24”]

घटना में भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, कोषाध्यक्ष श्रवण त्यागी, प्रदेश प्रभारी, हबीब निवासी नंगला बुजुर्ग, मीडिया प्रभारी, वाजिद रजा गांव पटौली, कमांडो वर्मा, हाजी अब्बास राव, सलीम बाबू, अजय त्यागी, शहजाद, नौशाद. इन्तजार, संजय त्यागी, जितेन्द्र चौधरी, सौरभ त्यागी. राशिद, अभी चौधरी. आशीष शर्मा. फरहान तथा 25-3० अज्ञात कार्यकर्ताओं पाए गए।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 19 नामजद समेत 45 आरोपियों के खिलाफ धारा 147/148/149/283/342/353 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय