मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र के ग्राम बपारसी के जंगल में सचिन निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ हत्याकाण्ड से सम्बन्धित मामले में पुलिस ने मृतक सचिन के पिता संजीव पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 50 वर्ष और अमित पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम छुर्र थाना सरधना जनपद मेरठ उम्र करीब 30 वर्ष को उनके घर ग्राम छुर से गिरफ्तार किया गया है ।
सचिन पुत्र संजीव नि0 ग्राम छुर्र थाना सरधना मेरठ ग्राम छुर्र से अपनी बाइक से मेरठ के लिए अस्पताल में माता मुनेश को देखने गया था। सचिन अपनी माँ के पास अस्पताल नहीं पहुँचा और ना वापस आया। उसकी बाइक का पता न चलाने पर सचिन के सम्बन्धियों द्वारा सचिन को काफी तलाश किया और इस सम्बन्ध में थाना सरधना पर सचिन को उसके पिता संजीव कुमार व अमित द्वारा गायब करने के सम्बन्ध में थाना सरधना में मुनेश देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अमित व संजीव कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ग्राम बपारसी के जंगल मे सचिन की हत्या कर उसका शव व बाइक हिन्डन नदी में फेक दी है। मृतक के मोबाइल फोन को बुढाना से बडौत को जाने वाले रोड के किनारे ग्राम विटाबदा के जंगल में गोबर के ढेर में दबा दिया है।
सरधना पुलिस द्वारा मृतक सचिन की हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्तगण संजीव व अमित उपरोक्त की निशानदेही पर मृतक सचिन की बाइक हिंडन नदी, जंगल ग्राम पाँचली से व मृतक सचिन का शव हिंडन नदी जंगल ग्राम मिलाना थाना दोघट जिला बागपत से बरामद कर सचिन के शव का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही थाना दोघट पुलिस द्वारा करायी जा रही है।