नोएडा । जनपद गौतमबुद्ध नगर में स्थित लुक्सर जेल में रक्षाबंधन के अवसर पर आज 1586 बहनों ने कारागार में निरुद्ध अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी।
लुक्सर जेल के सुपरिंटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के त्योहार पर बृहस्पतिवार को जनपद कारागार में बंद कैदियों की बहनों ने कारागार पर पहुंचकर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी। उन्होंने बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक राखी बांधने का कार्यक्रम चला। इस दौरान 1586 बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।
उन्होंने बताया कि जेल के अधिकारियों ने भी अपने हाथ पर राखी बंधवाई। डिप्टी जेलर मनोरमा देवी ने सुपरिंटेंडेंट अरुण प्रताप सिंह के हाथ पर राखी बांधी। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने राखी बांधने आई बहनों के जलपान की भी व्यवस्था की थी। त्यौहार को मनाने के लिए बाकायदा जेल परिसर में टेंट लगवाया गया था।