मेरठ। आज आयुक्त सभागार में एमएस.ई.एफ.सी चेयरपर्सन आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल के मध्यस्थता पोर्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि लघु एवं सूक्ष्म औद्योगिक इकाई की समस्याओं का समाधान किए जाने केे लिए कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसके लिए मध्यस्थता पोर्टल लंबित वाद निस्तारण को और आसान एवं पारदर्शी बनायेगा तथा उद्यमियों को घर बैठे पोर्टल से समस्त जानकारी सुलभता से उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का निस्तारण आसानी से सरल एवं सुलभ प्राप्त हो सके।
इसी के दृष्टिगत मध्यस्थता पोर्टल सकारात्मक पहल है। जिसका लाभ कोई भी उद्यमी आसानी से प्राप्त कर सकता है। उद्यम और उद्यमी शासन की प्राथमिकता में है। उसी के अनुसार इन्वेस्टर्स समिट हो या मध्यस्थता पोर्टल उद्योग को गति प्रदान करने में सकारात्मक भूमिका निभायेंगे।
उन्होने कहा कि माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना माइक्रो स्मॉल इकाई के विलम्बित भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु की गयी है। अधिनियम के अंतर्गत माइक्रो स्मॉल इकाई किसी भी अन्य इकाई को वस्तु एवं सेवा प्रदान करती है, तो वस्तु एवं सेवा क्रय करने वाली इकाई को बेचने वाली इकाई का भुगतान अधिकतम 45 दिन के अंदर देय होगा।
विलम्ब होने की दशा में क्रेता इकाई को बैंक रेट के तीन गुना ब्याज सहित मूलधन वस्तु एवं सेवा प्रदान करने वाली इकाई को देय होगा।