नोएडा। नोएडा-एनसीआर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को इकोटेक 3 थाना पुलिस ने डाटा सेंटर के सामने से 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया है। ये तीनों गैंग बनाकर दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। बदमाशों की निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी, एक फर्जी नम्बर प्लेट, तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त में खडे बिहार के छपरा निवासी पंकज, बुलंदशहर के दीपांशु और बिसरख के रहने वाले अंकित को एक मुखबिर की सूचना डाटा सेंटर के सामने 130 मीटर रोड से गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि यह तीनो बदमाश गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। इनके निशाने पर ज्यादातर पुरानी मोटरसाइकिल रहती थी। जिन्हे ये मास्टर चाबी से खोलने के बाद चोरी करके फरार हो जाया करते थे, फिर उनकी नंबर प्लेट को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया करते थे।
यह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदलकर देहात क्षेत्र में ले जाकर कम दामों में उनको बेच दिया करते थे।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस गैंग के द्वारा नोएडा ,ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बड़ौत और बागपत से चोरी की दो दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।
इन लोगों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, फिलहाल पुलिस इनके गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। अभी इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।